पहली नज़र ब्यूरो कांगड़ा
ग्राम पंचायत खोली में विद्युत चलित हैंड पंप का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान केवल चौधरी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलभाष चौधरी ने कहा कि नए विद्युत-चलित हैंडपंप से ग्रामवासियों को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह आधुनिक सुविधा खासकर महिलाओं और बच्चों के जीवन में राहत ला सकती है तथा स्वास्थ्य-सफाई के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा घोषणा की कि जल्द ही 3 और विद्युत-चालित हैंडपंप लगाए जाएगे ताकि ग्रामवासियों को आने वाले समय पानी की कोई दिक्कत ना आए। साथ ही कहा कि जल्द ही युवा को खेल समाग्री भटनाला को वाटर कूलर स्थापित कर दिया जाएगा।
ग्रामवासियों ने इस सुविधा से पानी की पुरानी समस्याओं से निजात की उम्मीद जताई है। उन्होंने जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी और ग्राम प्रधान केवल चौधरी को धन्यवाद किया और आशा जताई कि इससे ग्राम के सामाजिक-आर्थिक स्तर में सुधार आएगा।
इस अवसर पर पूर्व बीडीसी सदस्य शशि चौधरी, उप-प्रधान विजेंद्र, ग्राम पंचायत सोहड़ा एवं नदेहड़ के प्रधान , वार्ड पंच कामना, संजीव कुमार, केवल चौधरी, अमर सिंह और महिला मंडलों की महिलाएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
