समीरपुर-तियारा वाटर सप्लाई स्कीम के फेज-दो और तीन का 90 प्रतिशत काम पूरा, बरसात के बाद मुकम्मल होगा शेष बचा 10 परसेंट वर्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पहली नज़र ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी, सडक़ व बिजली पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है। इसी कड़ी में तियारा-समीरपुर फेज-दो व तीन वाटर सप्लाई स्क ीम का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। शेष 10 प्रतिशत काम बरसात के बाद पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी एपीएमसी के जिला व हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश चेयरमैन निशु मोंगरा ने रविवार को जमानाबाद रोड इच्छी में अपने कार्यालय में लोगों को दी। रविवार सुबह कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत कई गांवों से लोग उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान त्रैंबला पंचायत के मेहरना गांव के लोगों व अन्य क्षेत्रवासियों ने पानी की समस्या का जिक्र किया। इस पर मोंगरा ने कहा कि तियारा-समीरपुर वाटर सप्लाई स्कीम के फेज दो व तीन का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बाकी काम बरसात के कारण अभी रुका है। बरसात के बाद काम पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना पर 17 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस योजना से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के 35 गांवों को पीने का पानी मिलेगा। मेहरना के ग्रामीणों ने प्रधान चंदू लाल की अगवाई में निशु मोंगरा से महिला मंडल भवन की मांग भी रखी। इस पर मोंगरा ने कहा कि आप सरकार को जमीन मुहैया करवाएं, प्रदेश सरकार आपके लिए तुरंत महिला मंडल भवन का इंतजाम करेगी। इसके बाद अपने आफिस में मोंगरा ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष विभागों को प्रेषित करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

तियारा-समीरपुर योजना का काम जल्द पूरा करके इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। मेहरना में जमीन मिलते ही महिला मंडल भवन का निर्माण किया जाएगा।

Pehali Nazar
Author: Pehali Nazar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles

error: Content is protected !!