पहल संस्था फिर बनी बेसहारा परिवार का सहारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*पहल संस्था फिर बनी बेसहारा परिवार का सहारा*

सुन्ही के गरीब परिवार की मदद कर निभाए सामाजिक सरोकार

पहली नज़र ब्यूरो कांगड़ा

जब भी किसी परिवार का बुरा वक्त आता है तो समाज के साथ साथ नियति भी इंसान के कड़े इम्तिहान लेती हैं। ऐसे ही एक परिवार की मदद का अनुरोध समाजसेवी संस्था के समक्ष आया तो पहल संस्था की टीम ने सुन्ही गांव जाकर वहां की जरूरतमंद विधवा महिला संदला देवी के परिवार को राशन (चावल, आटा, दालें, मसाले, सब्जियां तथा बच्चों के खाने का सामान) बच्चों के लिए स्टेशनरी और 3100 रूपए नकद देकर मदद की। महिला संदला देवी के पति हंसराज की कुछ महीने पहले मृत्यु हो गयी थी उसके दो लड़के हैं जिसमें बड़ा बेटा आठवीं और छोटा छठी कक्षा में पढ़ता है। उनकी बूढ़ी सास भी उनके साथ रहती है। ये सभी कच्चे मकान में रहते हैं। आमदनी का कोई साधन नहीं है। वृद्ध माता की बुढ़ापा पेंशन के सहारे और संदला देवी इधर-उधर छोटा-मोटा काम करके जैसे-तैसे अपने परिवार को पाल रही है। उसकी विधवा पेंशन का केस तहसील कल्याण कार्यालय बड़ोह में विचाराधीन है। छोटी सी मदद देकर लाचार परिवार को हौसला दिया कि किसी भी प्रकार की और मदद संस्था के प्रयासों से संभव हो पाएगी अवश्य की जाएगी।

Pehali Nazar
Author: Pehali Nazar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles

error: Content is protected !!