विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
बिलासपुर घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत मोरसिंधी में चल रहे तीन दिवसीय नलवाड़ मेला मोरसिंधी के समापन अवसर पर मोरसिंधी बाजार से
मेला ग्राऊंड तक दंगल के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मेला समिति के सदस्यों और लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नलवाड़ मेले के दंगल का शुभारंभ मेला कमेटी प्रधान के० आर० रत्न की अध्यक्षता में किया गया।रामेश कुमार केंथ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की मेला कमेटी के सदस्यों ने उन्हें टोपी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
दंगल के समापन अवसर पर समाजसेवी राम चंद बरूर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । मेला कमेटी के सदस्यों ने उन्हें टोपी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि और कमेटी के सदस्यों ने दंगल की बड़ी माली के विजेता संदीप तलवंडी पहलवान को 15 हजार व गुर्ज और उपविजेता नरेश दिल्ली को 13 हजार। छोटी माली के विजेता रमन कैथल पहलवान को 9 हजार और गुर्ज और उप विजता सुनील कपूरथला को 8 हजार, 14 साल से कम उम्र वालों की कुश्ती में मोहित गांव दाबला विजेता को गुर्ज दिया गया।उपविजेता स्वास्तिक गांव दांडी रहे। दंगल के मुख्य रैफरी अंजय कुमार कुठेडा और देशराज। जिन्होंने बहुत अच्छे तरिके से दंगल करवाया।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों में राहुल चौहान,अच्छर पाल चौहान,भगत राम शर्मा, शहजाद चौहान, रोशन लाल धीमान, ज्ञान चंद चौहान, अभिषेक सोनी, बाबू राम, ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रकाश चौहान, कर्म सिंह चौहान,दीपा राम वशिष्ठ, जगदीश चौहान, पूर्व प्रधान पटेर सुरेश कुमार, मोरसिंधी पंचायत के उपप्रधान अनिल कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
