मनोज कुमार कांगडा
कांगड़ा बस अड्डा के मुख्य द्वार पर देर शाम उस समय अफ़रा तफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया जब नगरोटा बगवां पुलिस द्वारा चेन चोरी के मामले में पकड़ी गई महिला को एक बार फिर उसके अन्य साथियों के साथ पकड़ने का प्रयास किया गया बताते चलें कि नगरोटा बगवां पुलिस द्वारा बाहरी राज्य की एक महिला को सोने की चेन चुराने के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। और आज उसे इसलिए नगरोटा पुलिस द्वारा छोड़ा गया कि उसके अन्य साथी उसे लेने या मिलने के लिए जरूर या उससे संपर्क करेंगे और उसी के चलते देर शाम को कांगड़ा बस अड्डा के समीप जब उक्त महिला को लेने उसके साथी एक स्विफ्ट कार में आए तो नगरोटा बगवां पुलिसकर्मी जो कि सिविल वर्दी में तैनात थे उन्होंने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर रफू चक्कर हों गये उसके बाद पूरे के क्षेत्र में अफ़रा तफ़री का माहौल उत्पन्न होने के बाद कांगड़ा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी तथा उक्त महिला को एक बार फिर पूछताछ के लिए पुलिस थाना नगरोटा ले जाया गया पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला ने बताया कि वह लुधियाना की रहने वाली है और घर से भागी अपनी लड़की को ढूंढने के लिए यहां आई है।
