10 पात्र बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चंबा
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में  आज मिशन वात्सल्य  के तहत प्रायोजन और पालन-पोषण देखभाल अनुमोदन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया । उपायुक्त ने बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चयनित 10 पात्र बच्चों को  स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की l मुकेश रेपसवाल ने  संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों  में  72 हजार से कम तथा शहरी   क्षेत्रों में  96 हजार रूपयों से कम वार्षिक आय अर्जित करने   वाली विधवा महिलाओं, निराश्रित बच्चों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित अभिभावकों के बच्चों को भी इस योजना का हिस्सा बनाए जाने को निर्देशित किया । साथ में उन्होंने मिशन वात्सल्य के तहत प्रचार-प्रसार को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।  बैठक में  ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी   ने अवगत किया कि वर्तमान में  मिशन वात्सल्य के तहत  ज़िला में 41 बच्चों को  योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि  फोस्टर केयर के तहत 6 लड़के-लड़कियां तथा स्पॉन्सरशिप के तहत18 लड़के व 17 लड़कियों को मिलाकर कुल 35 बच्चों को इस योजना का लाभ  प्रदान किया जा रहा है। बैठक में  ज़िला कार्यक्रम एवं बाल संरक्षण अधिकारी  राकेश कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख अजय कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य  निशा कुमारी , एजुकेशन सोसाइटी चंबा से  चमन कुमार , जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता निशांत कुमार व डाटा एनालिस्ट  धर्मेंद्र शर्मा   उपस्थिति   रहे।
Pehali Nazar
Author: Pehali Nazar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

Read More Articles

error: Content is protected !!