*सल्याणा छिंज मेले की प्रतिष्ठा बढ़ाने के होंगे विशेष प्रयास : यादविंदर गोमा*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पहली नज़र ब्यूरो पंचरुखी

राज्य स्तरीय ऐतिहासिक छिंज मेला सल्याणा का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा और टमक की थाप से आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने किया।
भव्य शोभायात्रा का आयोजन बीडीओ कार्यालय प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए सल्याणा छिंज मैदान तक आयुष मंत्री की अगुवाई में किया गया और इसमे सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। जख बाबा की पूजा अर्चना और टमक पर थाप के साथ छह दिवसीय राज्य स्तरीय सलियाणा छिंज मेला का आगाज किया गया।
गोमा ने इलाका वासियों को ऐतिहासिक छिंज मेले के आयोजन के बधाई दी और कहा कि सल्याणा छिंज मेला प्राचीन समय से आयोजित होने वाला उत्सव है। उन्होंने कहा कि सल्याणा छिंज का अपना विशेष महत्व है और इसकी गरिमा एवं प्रतिष्ठा को और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में सभी की सहभागिता को सुनिश्चित हो इसके लिये दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव और त्योहार सारे समाज के होते हैं और सभी के सहयोग एवं सहभागिता जरूरी रहती है।
उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं। इन आयोजनों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करने में ये अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मेलों में मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी विशेष महत्व है।

 

अगली पीढ़ी तक भी हमारी उच्च परमपरायें पहुंचती हैं। उन्होने कहा कि इन उत्सवों में आयोजित होने वाले आयोजनों में खेलों, संस्कृति कार्यक्रमों के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलता है।
मंत्री ने इस अवसर पर 30 लाख रूपये की लागत से बने भव्य कला मंच का लोकार्पण भी किया। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन और शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जसवंत डढवाल, अमन राणा, एसडीएम एवं अध्यक्ष मेला समिति नेत्रा मेती, तहसीलदार साजन बग्गा, बीडीओ सिकंदर कुमार और भानु प्रताप सिंह, मेला समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य और गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

Pehali Nazar
Author: Pehali Nazar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai

Read More Articles

error: Content is protected !!