हिमालय सेवियर संस्था 22 मार्च को कांगड़ा में करेगी रक्तदान शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पहली नज़र ब्यूरो कांगड़ा

हिमालय सेवियर संस्था की बैठक संस्था के अध्यक्ष हरीश कुमार (हैप्पी) की अध्यक्षता में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर 22 मार्च को नगर परिषद मैदान कांगड़ा में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक महादान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष हरीश सहित सभी सदस्यों ने क्षेत्र की सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, अन्य संगठनों व स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आह्वान किया इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर अमर शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करें। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष हरीश कुमार हैप्पी ने बताया कि हिमालय सेवियर संस्था पिछले कई वर्षों से शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है, जिनमें हजारों लोग रक्तदान कर चुके हैं

हरीश कुमार ने बताया कि संस्था निरंतर समाज सेवा के कार्य कर रही है व भविष्य में भी समाज सेवा के कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शिविर का शुभ आरंभ एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया जाएगा।

बैठक के दौरान हरीश कुमार, निशांत शर्मा, सनी कौल, अमित शर्मा, पंकज कोठारी, नीरज चंदेल, संजीव बनोत्रा, अंकुश चौधरी, विक्रांत शर्मा, विनय चौधरी, परवेश सहगल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Pehali Nazar
Author: Pehali Nazar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles

error: Content is protected !!