पहली नजर ब्यूरो कांगड़ा
काँगड़ा के तहसील के समीप आज देर शाम को काँगड़ा पुलिस ने जाँच के दौरान एक आल्टो कार से 20 पेटी अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में देर शाम को काँगड़ा के तहसील चौक के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार न० एच पी 01 डी 5367 से 20 पेटी अवैध देसी शराब की पकड़ी। डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में कार व कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
