कांगडा : प्रदेश सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय लें अन्यथा लोक सभा चुनाव का करेंगे वहिष्कार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनोज कुमार कांगडा 

प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् पैंशनर फोरम कांगड़ा ईकाई की मासिक बैठक सदस्य रमेश चंद सैणी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें एन.डी. चौधरी कांगड़ा ईकाई प्रधान, जिला कांगड़ा के वरिष्ठ उप प्रधान आर.सी. भारती, जोगिंदर सिंह उप प्रधान कांगड़ा ईकाई, ओ.पी. गुलेरिया कोषाध्यक्ष कांगड़ा ईकाई ने संबोधित किया। बैठक में इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया गया कि आज दिन तक बोर्ड प्रबंधन द्बारा समस्त पैशनरो/कर्मचारियों को वितीय लाभों से बचिंत रखना बोर्ड की लचकीली कार्य प्रणाली को दर्शाता है ।केद्रीय कार्य कारिणी द्वारा 8-5-24 को बोर्ड प्रबंधन को महंगाई भते की अदायगी के अलावा जो एरियर की अदायगी बारे में लिखा है। इसके बाबजूद ठेकेदारों के बिलों की करोड़ों रुपये की अदायगी के लिए इनके पास पैसे हैं। आंकड़ों के अनुसार साढे 560 लाख की हर महीने कलैक्शन होती है अगर उसमें से आधे भी अगर इनके खरचों में निकलते हैं तो बाकी बचे हुए पैसे से कर्मचारियों /पैशनरों की वेतन भते व अन्य की अदायगी कर सकते हैं परंतु परिणाम वही ढाक के तीन पात । बैठक में एक मत से यही निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय लें अन्यथा इस लोक सभा चुनाव में समस्त पैशनरस चुनाव का वहिष्कार करेंगें ।बैठक मे सभी पैशनरों ने भाग लिया।

Pehali Nazar
Author: Pehali Nazar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles

error: Content is protected !!