कलश शोभायात्रा के साथ शिव महापुराण भागवत कथा का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

उपमण्डल घुमारवीं के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत में जय बाबा नाहर सिंह भगबत कमेटी साडग भगोट ओर लोगो के जन सहयोग से कुठेड़ा बिश्राम गृह के पास शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। नौ दिवसीय इस शिव महापुराण कथा के प्रथम दिन सुबह के पहर भक्तों ने गाजेबाजे के साथ शिव महापुराण की कथा का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ किया गया। इस दौरान भगवान शिव की स्तुति और भक्ति भजनों से पूरा नगर गूंज उठा। भारी संख्या में श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल रहे।वन बिश्राम गृह के भगबत स्थल से एक शोभायात्रा निकाली गई।जो कुठेड़ा स्कूल रोड से होते हुए हॉस्पिटल चौक तक  पहुंची। उसके बाद कथा वाचक का हॉस्पिटल रोड पर भब्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ सोभा यात्रा में शामिल होते हुए शोभायात्रा को कार्यक्रम स्थल ले जाया गया।

जहां शोभा यात्रा का समापन कर शिव महापुराण की कथा का शुभारंभ हुआ। इस शोभा यात्रा में कथा प्रवाचक आचार्य चमन लाल शर्मा बरोटी सुंदर नगर जी महाराज और भगवान शिव की शोभायात्रा शामिल रही। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा के साथ भगवान शिव की स्तुति और वंदन गीत से पूरा नगर गूंज उठा। कमेटी प्रधान विशाल कटोच ने बताया कि या कथा हर दिन एक बजे से शाम चार बजे तक चलेगी उसके बाद सव श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Pehali Nazar
Author: Pehali Nazar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles

error: Content is protected !!